चंड़ीगढ़, संजीव मेहता लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी उठापटक चल रही है। मनोहर लाल ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही नए सीएम नायब सैनी का नाम भी सामने आ गया है। वहीं, इस सियासी उथल पुथल में बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन भी टूट चुका है।”अब आगे क्या भाजपा JJP को भी निग़ल जाएगी “राजनीतिक गलियारों में यही चर्चा चल रही है। जयंत चौधरी,नीतीश कुमार,सहत कई नेता भाजपा छोटी पार्टियो को निगल रही है के । महाराष्ट्र में भी यही हुआ ,भाजपा ने पहले शिव सेना को तोड़ा,फिर शरद पवार की इन सी पी को तोड़ा। अब नंबर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा का लगेगा । समाचार लिखे जाने तक क्या पता इस बात का खेला होने की बात सामने आ जाए।

वहीं, हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के 10 विधायकों में से अब पांच विधायकों का कुछ पता नहीं चल रहा है। जजपा अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने अपने दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर विधायकों की बैठक हुई, जिसमें 10 विधायकों में से पांच विधायक ही पहुंचे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जजपा के विधायक टूट सकते हैं।