सहारनपुर:संजीव मेहता ।लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच सहारनपुर के बूथ पर मतदान अधिकारी ईशा अरोड़ा चर्चा में आ गईं। ग्लैमरस लुक को लेकर वायरल होने लगीं ईशा ने खुद के लुक और खूबसूरती पर बड़ी बात कही है। सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आईं ईशा की ड्यूटी गंगोह विधानसभा के गांव मंहगी में लगी है। लोग उनके लुक को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

ईशा ने अपने काम को लेकर कहा,’जो कोई भी काम हमें मिलता है, तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। समय से काम करना चाहिए। चाहे ऑफिस जाना हो या पोलिंग बूथ पर आना हो। सभी लोग समय का ख्याल रखें और रेगुलर रहें। ऐसा नहीं हो तो इतना बड़ा चुनाव करा पाना संभव ही नहीं हो पाएगा। हमें अपनी तरफ से बेस्ट करने का प्रयास करना चाहिए।’

उन्होंने कहा,’सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और उस पर आए कॉमेंट्स को लेकर ईशा ने कहा कि मुझे बिल्कुल भी समय नहीं मिला। मोबाइल तक देखने की फुर्सत नहीं है क्योंकि लगातार चुनावी व्यस्तता है। वायरल और फेमस होने को लेकर ईशा ने कहा कि हां, यह अच्छा लगता है। इसमें खूबसूरती की कोई बात नहीं है, बल्कि Punctuality यानी समयनिष्ठा की बात है। मैं समय से ड्यूटी करने पहुंची। आप इसे काम को लेकर प्रतिबद्धता भी कह सकते हैं।’