हरिद्वार, संजीव मेहता।जनपद में अवैध कार्यों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम को दिनांक 15 -05 -2024 को सूचना मिली कि रोड बेल वाला चौकी क्षेत्रान्तर्गत से वीरभान उर्फ शीतकाल पुत्र ओमप्रकाश अवैध सट्टे की खाईबाडी कर रहा है ,उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से धर दबोचा।

आरोपी के कब्जे से एक सट्टा पर्ची एक गत्ता एक पेन व ₹1950/- नगद बरामद हुए हैं।

उक्त संबंध में आरोपी के विरूद्ध कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार पर 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

बरामदगी-
1- ₹1950/- नगद व सट्टा सामग्री

पुलिस टीम-कांनि925 ब्रजमोहन,कांनि831 कमल मेहरा