हरिद्वार,संजीव मेहता। नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस की प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी लगी हाथ कामयाबी

अलग-अलग मामलों में कुल 110 पव्वे देशी/अंग्रेजी / को परिवहन करते मय 01मोटरसाइकिल के साथ 02आरोपियों को धर दबोचा

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त के क्रम में दिनांक 28/06/2024 को आरोपी 1-पवन यादव पुत्र कारी यादव निवासी शिवलोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार को E-रिक्शा स्टैंड हरिलोक तिराहे के पास से 58 पव्वे अंग्रेजी शराब रायल स्टैग मार्का के साथ वाहन स0 UK08BD-1049 परिवहन करते हुए पकडा गया।

2-आरोपी रमेश यादव पुत्र राजू यादव निवासी पूर्वी नाथ नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को सेक्टर 2 के पास से 52 पव्वे देशी शराब के साथ पकडा गया।

आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता आरोपी
1-पवन यादव पुत्र कारी यादव मूल निवासी काली मंदिर वार्ड नंबर 4 रतनपुरा जिला मधेपुरा बिहार हाल निवासी दिवाकर भट्ट का मकान शिवलोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।

बरामदगी
1-58 पव्वे अंग्रेजी शराब रायल स्टैग मार्का
2-मोटर साईकिल रंग काला संख्या UK08-BD-1049

2-रमेश यादव पुत्र राजू यादव निवासी पूर्वी नाथ नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार 52 पव्वे देशी शराब