हरिद्वार, संजीव मेहता। हरिद्वार ऋषिकेश के समस्त आश्रमों व विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों ने बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर हिंदुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचार हत्याएं के खिलाफ एकजुट होकर विरोध में प्रदर्शन कर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संयुक्तराष्ट्र अध्यक्ष के नाम ज्ञापन हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी पी एल शाह के माध्यम से सोंपा. इस दौरान एस डीएम अजय वीर सिंह, सी ओ जूही मनराल अखाड़ा परिषद् अध्यक्ष महार्निवाणी के सेक्रेटरी रवीन्द्र पुरी, महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा स्वामी यतींद्रानंद गिरी, स्वामी रुपेन्द्र प्रकाश, स्वामी प्रबोधानंद गिरि,बाबा हठ योगी, संत जगतार सिंह, गोविंद दास -, संजीव चौधरी एवं राजेश रस्तोगी आदि मौजूद रहे Post Views: 1,257 Post navigation 8th Pay Commission: सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी वृद्धि तय, कब मिलेगा DA/DR नेपाल आज परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है : स्वामी रामदेव:सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से भारत-नेपाल अभिन्न हैं, अटूट हैं : आचार्य बालकृष्ण