हरिद्वार, संजीव मेहता।फरार कैदियों संबंधी प्रकरण में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कड़ा रुख जेल निरिक्षण के बाद देर रात बुलाई मातहत ऑफिसर्स संग मीटिंग फरार कैदियों को जल्द तलाशने के लिए S.I.T. टीम का किया गठन एएसपी सदर को बनाया टीम लीडर, पर्यवेक्षण का जिम्मा एसपी सिटी के अनुभवी कंधों पर जेल की दीवार कूद साथी संग फरार हुआ था कुख्यात प्रवीण वाल्मीकी गैंग का गुर्गा “हमने इसको एक चैलेंज के रूप में लिया है, जल्दी ही वर्कआउट करेंगे :: एसएसपी हरिद्वार” कल शाम रामलीला के दौरान जिला कारागार हरिद्वार से फरार हुए कुख्यात प्रवीण वाल्मीकी गैंग का गुर्गा एवं एक अन्य विचाराधीन बंदी प्रकरण में जिलाधिकारी हरिद्वार संग जेल परिसर का दौरा करने के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ा रुख अपनाया है। अभी कुछ देर पहले देर रात जिला पुलिस मुख्यालय के कप्तान की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में हुई बैठक में जनपद के तमाम वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर्स सम्मिलित हुए एवं कुछ ऑफिसर द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। इस दौरान कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा फरार कैदियों की जल्द तलाश कर उन्हें फिर से सलाखों के पीछे भेजने के लिए एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा की लीडरशिप में एसआईटी का गठन कर 10 टीमें बनाते हुए करते हुए पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी अपने अनुभवी सिपेहसलार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को दी तथा जल्द-से-जल्द रिजल्ट देने की उम्मीद जताई। फरार कैदी पंकज पुत्र मगनलाल निवासी गोलभट्टा रुड़की मकान नंबर 72, कोतवाली रुड़की हरिद्वार,आजीवन कारावास से दंडित सिद्ध दोष बंदी है एवं 302 आईपीसी में सश्रम आजीवन कारावास व ₹50000 का अर्थ दंड अदा न करने पर अतिरिक्त 6 माह के कारावास का सज़ायाफ्ता था, रुड़की में कहां-कहां जा सकता है, किन-किन से दुश्मनी है, इन सभी संभावनाओं के दृष्टिगत देहात क्षेत्र की पूरी पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पूर्व में दर्ज हुए मुकदमें एवं उनमें वादी, प्रतिवादी, गवाह इत्यादि सभी बातों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं प्रत्येक टीम को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। गौरतलब है कि उक्त प्रकरण में थाना सिड़कुल में मु०अ०सं० 534/24 262 बीएनएस दर्ज है जिसमें फरार कैदियों पंकज एवं रामकुमार उपरोक्त की तलाश में पुलिस टीमें पहले से ही जुटी हुई हैं। विचाराधीन बंदी रामकुमार पुत्र रक्षा राम चौहान निवासी ग्राम उज्जारी ढिबा थाना धौनीपुर, गोंडा उत्तर प्रदेश की तलाश में टीमें निकल चुकी हैं। उक्त बैठक में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, प्रभारी सीआईयू हरिद्वार, थानाध्यक्ष गंगनहर, सिडकुल एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे जबकि एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, कोतवाली प्रभारी रुड़की, मंगलौर आदि पुलिस ऑफिसर द्वारा ऑनलाइन मीटिंग में प्रतिभाग किया गया। Post Views: 1,579 Post navigation पतंजलि,पवित्र शारदीय नवरात्रि:कन्या पूजन व वैदिक अनुष्ठान के साथ गायत्री पूजन का समापन तनाव व अवसाद में संगीत औषधि के समान: स्वामी रामदेव,पॉप सिंगर हनी सिंह का पतंजलि योगपीठ आगमन