रुड़की, संजीव मेहता। ठसका गांव में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को 20 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब मरीजों का आंकड़ा 55 पहुंच गया है। रोजाना मिल रहे मरीजों से ठसका गांव डेंगू का हॉटस्पॉट बन गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग लगातार शिविर लगाकर मरीजों की जांच कर दवा दे रहा है। साथ ही बुखार के मरीजों के सैंपल भेजकर एलाइजा जांच कराई जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह बताया कि शनिवार को ठसका गांव में 20 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। मरीजों का आंकड़ा 55 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि 60 और मरीजों के खून के सैंपल लेकर एलाइजा जांच के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में शिविर लगाकर मरीजों की जांच कर दवा दे रही है। उन्होंने बताया कि एक मरीज को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Post Views: 19 Post navigation तोबा तोबा,50,000 लाख(5 अरब) रुपए की हेरोइन बरामद,जानिए विवरण वीडियो,नशीले इंजेक्शनों की खेप पकड़ी हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,SSP ने किया खुलासा