कुल्लू। प्रदीप शर्मा।विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए बहुप्रतीक्षित प्लॉट आबंटन प्रक्रिया ज़ोरों पर है। देश के कोने-कोने से पहुंचे कारोबारी बहुउद्देशीय भवन में आयोजित नीलामी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को भी जारी रही प्रक्रिया में कारोबारियों ने अपनी-अपनी दुकान के लिए प्लॉट हासिल कर उत्सव में कारोबार करने का सपना साकार किया। नीलामी हॉल में बोली लगाने की प्रतिस्पर्धा ने उत्साह को और बढ़ा दिया। दशहरा उत्सव समिति का कहना है कि इस बार व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं और व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि खरीदारों और श्रद्धालुओं को भी एक अलग अनुभव मिल सके। 👉 अब नज़रें इस बात पर हैं कि इस बार के दशहरा में कारोबार की रौनक किस ऊँचाई तक पहुंचती है। Post Views: 74 Post navigation 🌧️ भारी बारिश ने धो दी उम्मीदें: कुल्लू में सेब की रौनक फीकी, बागवानों के चेहरे मुरझाए 🍎 इस बार 9 नहीं, 10 दिन की शारदीय नवरात्रि, 11वें दिन दुर्गा विसर्जन, देखें तिथि कैलेंडर