नैनीताल, संजीव मेहता।नैनीताल जिले के मल्लीताल स्थित गौशाला में एक अमानवीय घटना सामने आई है। आरोप है कि एक शख्स ने गौशाला में बछिया के साथ कुकर्म किया। इस घटना को लेकर इलाके में भारी आक्रोश है। “यह दृश्य नैनीताल के मल्लीताल स्थित गौशाला का है, जहां बछिया के साथ कुकर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब उन्होंने संदिग्ध व्यक्ति को देखा तो तुरंत गौशाला संचालक और पुलिस को सूचना दी। मौके पर भारी हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। “हमारे लिए यह घटना बहुत ही दर्दनाक है। गौमाता की सेवा करने के लिए हमने यह गौशाला बनाई, लेकिन ऐसी शर्मनाक घटना कभी सोची भी नहीं थी। हम आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।” फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” “हमें शिकायत मिली है और हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। जल्द ही दोषी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है बल्कि समाज में बढ़ती विकृत मानसिकता को भी उजागर करती है। Post Views: 1,206 Post navigation समान नागरिक संहिता लागू करने के साथ ही उत्तराखंड ने रचा इतिहास उत्तरकाशी में भूकंप पे भूकंप के झटके, पांच दिन में आठ बार कांपी धरती