हरिद्वार, संजीव मेहता। हरिद्वार वासियों के लिए गर्व का क्षण! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और डॉक्टर अंशुल सिंह की देखरेख में बना HRDA क्रिकेट स्टेडियम अब राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता की मेज़बानी के लिए तैयार है। ये सिर्फ हरिद्वार ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम में पहली बार इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे ना केवल स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा, बल्कि पर्यटन और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।प्रतियोगिता के मैच 18, 19 और 20 अप्रैल को फाइनल खेला जाएगा। डॉ. अंशुल सिंह की मेहनत और मुख्यमंत्री धामी जी की दूरदर्शिता ने इस सपने को हकीकत में बदल दिया है। HRDA क्रिकेट स्टेडियम अब उत्तर भारत के प्रमुख खेल स्थलों में अपनी पहचान बना चुका है। हरिद्वार अब सिर्फ तीर्थनगरी ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के नक्शे पर भी चमकेगा। Post Views: 330 Post navigation Rishikesh-Karnprayag Rail Line: भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, सीएम धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे उत्तराखंड सरकार “खेलो इंडिया का अगला चैप्टर: अब हर विधानसभा में होगा टैलेंट का धमाका!”