हरिद्वार, 19 अप्रैल 2025:संजीव मेहता। जिले में सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन को लेकर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम ने कहा:

“जो भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी — और चालान घर भेजा जाएगा।”

मुख्य निर्देश और फैसले:

ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर सुरक्षा कार्यों को तुरंत पूर्ण किया जाए।

तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

खतरनाक व सूखे पेड़ों की कटान जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए।

स्पीड ब्रेकर व हाईमास्ट लाइटों की स्थापना में तेजी लाई जाए।

नियमों के उल्लंघन पर घर पहुंचने वाले ई-चालान के लिए CCTV निगरानी मजबूत की जाए।

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में 4 CCTV कैमरे कार्यरत हैं और 8 नए कैमरे लगाए गए हैं, जिससे नियम तोड़ने वालों पर डिजिटल निगरानी की जा रही है।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि पिछली वर्षों की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी आई है, जो विभिन्न विभागों के समन्वय का सकारात्मक परिणाम है।

बैठक में एआरटीओ नेहा झा, निखिल शर्मा, जितेन्द्र चंद, ईई दीपक सैनी, सीओ ट्रैफिक एसपी बलूनी समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।