मुखानी थाना क्षेत्र में एक बैंक्वेट हॉल में में 10वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. घटना बीती 6 अप्रैल की है. तीन आरोपियों के खिलाफ मामला 17 अप्रैल को दर्ज करवाया गया था. हल्द्वानी, संजीव मेहता। 10वीं की छात्रा से बैंक्वेट हॉल में दुष्कर्म: पुलिस ने बताया कि, छात्रा से उसी के एक दोस्त ने पिथौरागढ़ निवासी दो अन्य दोस्तों के साथ बैंक्वेट हॉल में दुष्कर्म किया है. घटना का पता परिजनों को तब चला, जब उनकी बेटी घर पर फोन पर अपने दोस्त से बात करते हुए रो रही थी. इसके बाद परिजनों ने उससे रोने का कारण पूछा तो बेटी ने आपबीती बताई. जिसे सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों को ऐसे चला पता: इसके बाद पीड़ित छात्रा के परिजन तत्काल मुखानी थाना पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. तहरीर में परिजनों ने कहा है कि उनकी बेटी कक्षा 10वीं की छात्रा है. उनकी बेटी घर में रोते हुए फोन पर किसी से बात कर रही थी. जिसे उन्होंने सुन लिया. इस दौरान जब बेटी से पूछताछ की तो अपने दोस्त और उसके साथियों की ओर से बारी-बारी से दुष्कर्म करने की बात कही. तीन युवकों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी भी दी: परिजनों के पूछने पर बेटी ने बताया कि उसका एक मुखानी निवासी दोस्त है, जो उसे प्यार करने का झांसा देता था. बीती 6 अप्रैल को एक दोस्त ने उसे मिलने के लिए एक बैंक्वेट हॉल में बुलाया. जहां उसके दो अन्य दोस्त पिथौरागढ़ निवासी मौजूद थे. बारी-बारी से तीनों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. साथ ही यह बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना के बाद से पीड़िता डरी सहमी रहने लगी. मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा: मेडिकल रिपोर्ट में भी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. हल्द्वानी पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की पुलिस की ओर से तलाश जारी है. फरार आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की मानें तो सभी आरोपी बालिग हैं. पीड़िता के परिवार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर 3 युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, गैंगरेप में शामिल दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.– नितिन लोहनी, सीओ, हल्द्वानी – Post Views: 246 Post navigation “उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: हाईस्कूल में कमल चमका, इंटर में अनुष्का रही सबसे आगे!”