हरिद्वार, संजीव मेहता।माननीय मुख्यमंत्री जी के सुशासन के संकल्प “सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि” के अंतर्गत हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने विकास क्षेत्र में आवासीय व लघु व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु विशेष सुशासन कैम्प आयोजित करने का निर्णय लिया है।

उपाध्यक्ष श्री अंशुल सिंह के निर्देशन में आयोजित इन कैम्पों में, एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्रों को त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से स्वीकृत किया जाएगा।

कैम्प विशेषताएँ:

मौके पर ही सभी दस्तावेज जांच और मानचित्र स्वीकृति।

आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान।

राजस्व विभाग और प्राधिकरण के विशेषज्ञ अधिकारी कैम्प स्थल पर उपस्थित।

ऑनलाईन आवेदनों की स्थिति की भी फोन कॉल/मैसेज द्वारा सूचना।

उपाध्यक्ष श्री अंशुल सिंह ने आम जनता से अपील की है: जो भी नागरिक अपना एकल आवासीय अथवा 75 वर्ग मीटर तक का व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएँ और सुशासन कैम्प के माध्यम से अपनी प्रक्रिया को सरल बनायें।