हरिद्वार, 11 मई 2025:संजीव मेहता। बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर हरिद्वार में भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और हरिद्वार पुलिस द्वारा विशेष यातायात प्लान जारी किया गया है। यह व्यवस्था 11 मई की रात 12 बजे से स्नान पर्व की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। मुख्य बिंदु: भारी वाहनों पर प्रतिबंध:स्नान पर्व के दौरान हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। भीड़ बढ़ने की स्थिति में वाहनों को शहर सीमा पर ही रोक दिया जाएगा। डायवर्जन और वन-वे व्यवस्था: नागलाइमरती क्षेत्र से आने वाले वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। चंडी चौक पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर 4.2 डायवर्जन से वन-वे व्यवस्था लागू होगी। चीला मार्ग को केवल ऋषिकेश से एग्जिट के रूप में प्रयोग किया जाएगा। देहरादून/ऋषिकेश/दिल्ली/पंजाब से आने वाले वाहनों के लिए रूट और पार्किंग व्यवस्था: दिल्ली, मेरठ, मुज़फ्फरनगर की ओर से आने वाले वाहन ख्याति ढाबा होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। अत्यधिक दबाव की स्थिति में इन वाहनों को लक्सर, फतेहपुर, बैरागी कैम्प की ओर डायवर्ट किया जाएगा। देहरादून/ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहन नेपाली फार्म, रायवाला होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। छोटे-बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग जोन: छोटे वाहनों के लिए दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू पार्किंग आरक्षित की गई है। बड़े वाहनों के लिए गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग निर्धारित है। ऑटो/विक्रम संचालन में भी बदलाव: रायवाला की ओर से आने वाले ऑटो/विक्रम को केवल जय राम मोड़ तक ही अनुमति होगी। अन्य रूटों पर भी समयानुसार ऑटो/विक्रम के लिए यू-टर्न और डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी। ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के ऑटो/विक्रम/टैक्सी पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। हरिद्वार पुलिस की अपील:सभी श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे यातायात व्यवस्था में सहयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें, जिससे स्नान पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सके। Post Views: 848 Post navigation अब बीच सड़क उमेश-चैंपियन में गाड़ी विवाद, बढ़ा टकराव, दोनों ने दर्ज कराया मुकदमा – सीजफायर उल्लंघन पर सीएम धामी ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी, आतंकवाद पर भी जमकर घेरा