देहरादून, संजीव मेहता।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर पाकिस्तान को उसके नापाक हरकतों के लिए आड़े हाथों लिया है। हाल ही में हुए सीजफायर उल्लंघन को लेकर सीएम धामी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर हमारे जवानों और नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएम धामी ने आतंकवाद पर भी पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि वह लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। भारत अब पहले जैसा नहीं रहा — अब हम हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क और सक्षम हैं, और भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।