देहरादून संजीव मेहता: हरिद्वार जमीन घोटाले में दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारियों को सस्पेंड करने के बाद सरकार ने आज तीन मई देर शाम को ही कुछ आईएएस का ट्रांसफर भी किया. मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले को नया जिलाधिकारी बनाया है. फिलहाल मयूर दीक्षित टिहरी के डीएम थे. वहीं मयूर दीक्षित की जगह नितिका खंडेलवाल को टिहरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया. शाम को ही शासन की तरफ से ये आदेश जारी किए गए है. बता दें कि हरिद्वार नगर निगम के जमीन घोटाले में सरकार ने हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को आज तीन मई सुबह को निलंबित किया था. इसके बाद 2013 बैच के आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. Post Views: 1,151 Post navigation केदारनाथ धाम यात्रा में ₹200 करोड़ से अधिक का कारोबार, GMVN और हेली कंपनियां हुईं मालामाल Uttarakhand: थराली में बैली ब्रिज बनाने में लापरवाही पर सीएम धामी का एक्शन, चार इंजीनियर निलंबित