हरिद्वार | 08 जून 2025, संजीव मेहता। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार में आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्राम सभा सलेमपुर का नाम बदलकर ‘लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ग्राम’ रखने की घोषणा की, बशर्ते सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में धनगर समाज की ऐतिहासिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज आज भी आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत कर रहा है। लोकमाता अहिल्या बाई को “नारी सशक्तिकरण का आदर्श” बताते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने सनातन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने में ऐतिहासिक योगदान दिया। सीएम धामी ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अब सांस्कृतिक पुनर्जागरण के अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है।” उन्होंने पीएम द्वारा महिला सशक्तिकरण, राम मंदिर निर्माण, केदारनाथ-बद्रीनाथ पुनर्विकास, और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई जैसे कदमों को ऐतिहासिक बताया। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार, लव जिहाद, धर्मांतरण और लैंड जिहाद जैसी प्रवृत्तियों पर कठोरतम कार्रवाई कर रही है। हरिद्वार भूमि घोटाले में IAS और PCS अधिकारियों के निलंबन का उदाहरण देते हुए कहा – “अब सिर्फ छोटी मछलियां नहीं, बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जा रहे हैं।” कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता, अधिकारी और धनगर समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। Post Views: 1,669 Post navigation मंगलौर में UCC पर ऐतिहासिक धन्यवाद रैली, ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी – जनसैलाब ने किया भव्य स्वागत घाटों पर कब्जा खत्म! हरिद्वार पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप, 18 पर चालान, सख्त चेतावनी”