रांची,वौइस् ऑफ इंडिया। रांची: एक पिता ने ऐसी मिसाल पेश की है, जिस पर हर इंसान को गर्व होगा। ससुराल में प्रताड़ित बेटी को जब पिता बैंड-बाजे के साथ वापस घर लेकर आए तो पूरा गांव देखता रह गया। मामला झारखंड के रांची का है, जहां 15 अक्टूबर को निकाली गई इस बारात की वीडियो सोमवार को फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया और लिखा, बड़े अरमानों और धूमधाम के साथ लोग अपनी बेटियों की शादी करते हैं, लेकिन यदि जीवनसाथी और परिवार गलत निकलता है या गलत काम करता है तो आपको अपनी बेटी को आदर और सम्मान के साथ अपने घर वापस लाना चाहिए, क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल होती हैं…। रांची के कैलाश नगर कुम्हारटोली के रहने वाले पिता प्रेम गुप्ता का कहना है कि 28 अप्रैल 2022 को उन्होंने बड़े अरमानों और धूमधाम के साथ बेटी साक्षी गुप्ता की शादी सचिन कुमार से की थी। वह झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है और रांची के सर्वेश्वरी नगर का रहने वाला है। रिश्तों में दरार आने के बाद अपनी बेटी को ससम्मान अपने घर लेकर आ गए, जिसकी पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। Post Views: 153 Post navigation लखनऊ में जज पर हमला: गला दबाकर हत्या करने की कोशिश, कार सवार युवक ने न्यायाधीश को घसीटकर बाहर निकाला Punjab News: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहीं लड़कियों को जान का खतरा, हाईकोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार