हरिद्वार, 17 जुलाई 2025:,संजीव मेहता।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे और ओम पुल पर आयोजित चरण प्रक्षालन एवं सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया।

🔹 शाम 3:25 बजे पहुंचे मुख्यमंत्री ने शिवभक्त कांवड़ यात्रियों के पावन चरण धोकर उन्हें जल, फल व रूद्राक्ष की माला भेंट की। यह दृश्य उपस्थित लोगों के लिए भावुक कर देने वाला रहा, जहां एक ओर प्रशासनिक मुखिया ने सेवा भाव के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया।


🎵 भजन संध्या में उमड़ा भक्ति भाव:

इसके बाद 4:30 बजे से 5:15 बजे तक मुख्यमंत्री धामी ने भजन संध्या में भाग लिया। भजन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शिव भक्ति से ओतप्रोत गीतों ने पूरे माहौल को अध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

📍 कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री, स्थानीय श्रद्धालु, प्रशासनिक अधिकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे।


🗣️ मुख्यमंत्री ने कही ये बात:

मुख्यमंत्री धामी ने कहा –

“कांवड़ यात्रा हमारे उत्तराखंड की आस्था, परंपरा और सेवा भावना का प्रतीक है। हमारी सरकार हर शिवभक्त की सुरक्षा और सुविधा हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।”


📸 मुख्य झलकियां:

ओम पुल पर मुख्यमंत्री द्वारा चरण प्रक्षालन

भजन संध्या में सहभाग

श्रद्धालुओं के साथ संवाद व भक्ति माहौल


🕉️ हरिद्वार में मुख्यमंत्री की मौजूदगी ने कांवड़ मेला क्षेत्र में उत्साह और विश्वास का संचार किया।