रुड़की, 29 जुलाई 2025। संजीव मेहता। ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने मंगलवार को रामपुर चुंगी क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर दर्जनों मेडिकल स्टोर्स और थोक विक्रेताओं की जांच की। निरीक्षण डीडीसी श्री हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में किया गया। टीम ने कार्रवाई के दौरान 5 जीवन रक्षक दवाओं के सैंपल लिए, जबकि गंभीर अनियमितताओं के आधार पर दो मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश की गई। इसके अलावा तीन अन्य दुकानों का स्टॉक सीज़ कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान एक दवा निर्माण इकाई की भी जांच की गई, जहां GMP मानकों की अनदेखी पाए जाने पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में नियम उल्लंघन पर कंपनी का लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है। डीडीसी ने सभी थोक व फुटकर विक्रेताओं को रिकॉर्ड संधारण, वैध पर्चे पर ही वितरण और नकली दवा व्यापार से बचने के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, अनीता भारती, और अन्य निरीक्षक मनेंद्र राणा, हरीश सिंह, मेघा, निधि रतूड़ी और निशा रावत शामिल रहे। ड्रग विभाग द्वारा औचक निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा। Post Views: 1,344 Post navigation डीएवी सेंटेनरी स्कूल में अलंकरण समारोह में नवनियुक्त परिषद ने ली शपथ,मुख्य अतिथि विकास तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर की शुरुआत श्यामपुर में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई – प्राधिकरण ने निर्माण को किया सील