हरिद्वार, 29 जुलाई 2025। संजीव मेहता। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को श्यामपुर स्थित डिवाइन कॉलेज के समीप चल रहे एक अवैध निर्माण कार्य पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव डॉ. अशुंल सिंह व मनीष कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में की गई।

सूत्रों के अनुसार, कमल कांत द्वारा नियमों के विरुद्ध भवन निर्माण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि संबंधित व्यक्ति ने निर्माण की पूर्व अनुमति नहीं ली थी और जोनल नियमों का उल्लंघन किया था। विभाग ने स्पष्ट किया कि शहरी क्षेत्र में बिना स्वीकृति के कोई भी निर्माण कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित है।

🔔 प्राधिकरण की चेतावनी:
आमजन को सूचित किया गया है कि कोई भी निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण से विधिवत स्वीकृति लेना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

👉🏻 यह कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे “अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्ती अभियान” के अंतर्गत की गई है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण और विधिसम्मत कार्रवाई निरंतर जारी है।