हरिद्वार, संजीव मेहता नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 20-08-2025 को गस्त के दौरान पंचपुरी टेपो ट्रेवल स्टैड रोडीबेलवाला टावर के पास बनी झोपडी के पास एक व्यक्ति को मय अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0-568 /2025 धारा 08/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।

बरामदगी-
1.6 Kg अवैध गांजा

नाम पता अभियुक्त 1- पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र जय सिहं निवासी सुल्तान नगर थाना फर्रुखावाद जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश उम्र-23 वर्ष

पुलिस टीम-
१- SHO कोतवाली नगर रितेश शाह
2-उ0नि0 चरण सिंह चौहान 3-कानि0 831 कमल मेहरा , 4-कानि संदीप नेगी