रुड़की। संजीव मेहता।श्रीमति तारावती इंस्टिट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड एलाइड साइंसेज, रुड़की में डी-फार्मा एवं बी-फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती और ड्रग इंस्पेक्टर मेगा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। छात्रों को संबोधित करते हुए अनीता भारती ने कहा कि फार्मेसी ऐसा पेशा है जो सीधा-सीधा लोगों की जिंदगी से जुड़ा है। इसलिए जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी है। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग डिग्री हासिल करने के बाद उसे मामूली पैसों में सौंप देते हैं, जिसका गलत इस्तेमाल कर अवैध दवाइयों का कारोबार शुरू हो जाता है। अनीता भारती ने चेताया –👉 “यदि कोई मेडिकल स्वामी गलत दवाइयां बेचते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके साथ-साथ डिग्री धारक भी जिम्मेदार माना जाएगा।” उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा, अच्छा खानपान, अच्छी आदतें और सही संगत ही इंसान को नशे से दूर रख सकती हैं। छोटी उम्र के बच्चों को नशे की लत जल्दी लग जाती है, इसलिए अभिभावकों को उनकी गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखनी चाहिए। ड्रग इंस्पेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका नशा विरोधी अभियान हरिद्वार जिले में लगातार जारी है और आगे भी सख्ती से चलता रहेगा। कार्यक्रम में मौजूद रहे –डॉ. पंकज शर्मा (संस्थापक निदेशक), डॉ. शामी चड्ढा (प्रिंसिपल), डॉ. चित्र गुप्ता, सुनीता रानी, काशिफ हुसैन, दीपक सैनी, अवि सैनी, निशत अंजुम, गौरव शर्मा, चंदन सैनी, अक्षय कुमार, विजय अरोरा, प्राची गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोग। Post Views: 656 Post navigation 1.6 किलो अवैध गांजा के साथ दबोचा नशा तस्कर भगवानपुर व हरिद्वार में ध्वस्त हुए अवैध विकास कार्य, प्राधिकरण ने कसा शिकंजा