हरिद्वार, 22 अगस्त 2025। संजीव मेहता। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भगवानपुर और हरिद्वार क्षेत्र में कई स्थानों पर चल रहे अनधिकृत विकास कार्य ध्वस्त कर दिए। सूत्रों के अनुसार, तहसील भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चौली शाहबुद्दीन में श्री इकराम जाहिद द्वारा करीब 15-16 बीघा भूमि पर किए गए अनधिकृत विकास कार्यों को प्राधिकरण अभियंताओं ने पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त किया। इसी क्रम में खुब्बनपुर लावा रोड, सम्राट कॉलोनी से आगे लगभग 2-3 बीघा क्षेत्र में श्री पंकज द्वारा किए गए अनधिकृत कार्यों को भी जमींदोज कर दिया गया। वहीं, तहसील हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत PAC रोड, ज्वालापुर पर श्री अनिल द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर वाद संख्या यूसीएमएस/HRDA/सी/0016/2025-26 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। लगातार आदेशों की अनदेखी करने और निर्माण कार्य जारी रखने पर प्राधिकरण टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त निर्माण को सील कर दिया। प्राधिकरण अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को सख्त हिदायत दी कि बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण अथवा विकास कार्य न करें। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि सीलशुदा निर्माण में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या क्षति पहुँचाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Post Views: 1,546 Post navigation नशे से दूर रहना ही असली सफलता : अनीता भारती हरिद्वार,कलयुगी फूफा ने किया फूफा-भतीजी के रिश्ते को शर्मसार