कलियर पुलिस व सीआईयू रुड़की का संयुक्त ऑपरेशन,आरोपी बरेली से लाए थे स्मैक उर्स मेले कलियर में खपा कर मुनाफा कमाने का था प्लान

गहन पूछताछ कर पूरी चैन की पुलिस जांच करेगी

हरिद्वार संजीव मेहता।नशामुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री महोदय स्तर से चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों व नशा तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का अभियान में लगातार जारी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा उर्स मेले के दृष्टिगत विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।

आज दिनांक 26.08.2025 को पिरान कलियर पुलिस एवं सीआईयू रूड़की की संयुक्त टीम द्वारा हरिद्वार यूनिवर्सिटी के पास बाजुहेड़ी क्षेत्र से 02 नशा तस्करों 1. इमरान पुत्र बन्ने खां एंव 2. तस्लीम खान पुत्र याकूब खान के कब्जे से कुल 129 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग ₹06 लाख रुपये) बरामद की गई।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उर्स मेले के दौरान अधिक कमाई एवं लालच में कलियर आए थे ताकि नशे के शौकीनों को ऊँचे दाम पर स्मैक बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकें।

नाम पता आरोपित

  1. इमरान पुत्र बन्ने खां निवासी ग्राम मेवा सरपापुर, थाना फरीदपुर, जिला बरेली (उ0प्र0) उम्र 26 वर्ष
  2. तस्लीम खान पुत्र याकूब खान निवासी ग्राम कोहनी, थाना बुत्ता, जिला बरेली (उ0प्र0) उम्र 39 वर्ष

बरामदगी

  1. इमरान से – 52.65 ग्राम अवैध स्मैक
  2. तस्लीम खान से – 76.55 ग्राम अवैध स्मैक
    कुल बरामदगी – 129 ग्राम (कीमत लगभग ₹06 लाख)

पुलिस टीम (थाना पिरान कलियर)

  1. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
  2. व0उ0नि0 बबलू चौहान
  3. उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान
  4. का0 प्रवेज अली
  5. का0 प्रकाश मनराल
  6. का0 सुनील चौहान
  7. का0 भादूराम
  8. हो0गा0 राजेन्द्र सिंह

CIU रूड़की टीम

  1. उ0नि0 अंकुर शर्मा
  2. हे0का0 चमन
  3. हे0का0 मनमोहन भण्डारी
  4. हे0का0 अश्वनी यादव
  5. का0 अजय काला
  6. का0 महिपाल