देहरादून संजीव मेहता।राष्ट्रीय खेल दिवस – 2025 पर देहरादून का परेड ग्राउंड खेलों की उमंग से गूंज उठा।
मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेशनल गेम्स के पदकधारी खिलाड़ियों को प्राइज मनी दी और दो बड़ी घोषणाएं कर सबका उत्साह दोगुना कर दिया।

✨ ऑफ टर्न जॉब्स का तोहफा
सीएम धामी ने खिलाड़ियों मानसी नेगी और मोहम्मद अरशद को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। दोनों खिलाड़ियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

🗣️ सीएम धामी का संबोधन
मुख्यमंत्री ने कहा –
“खेल और खेल भावना समाज को ऊर्जा, अनुशासन और प्रेरणा प्रदान करती है। मेजर ध्यानचंद ने अपनी हॉकी स्टिक के जादू से पूरी दुनिया को भारत की खेल शक्ति का एहसास कराया और हिटलर तक को देशभक्ति का मतलब समझा दिया।”

🏆 उत्तराखंड ने रचा इतिहास
सीएम ने गर्व से बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन ने उत्तराखंड को सिर्फ देवभूमि ही नहीं बल्कि खेलभूमि भी बना दिया है। इस बार खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर 7वां स्थान हासिल कर नया इतिहास रचा।


🎯 स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान : भविष्य की नई राह

प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित होंगी।

हर साल 920 वर्ल्ड-क्लास एथलीट और 1000 खिलाड़ी यहां उच्च स्तरीय ट्रेनिंग पाएंगे।

हल्द्वानी में पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा।