हरिद्वार। पुलिस प्रशासन ने जिले में कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के व्यापक तबादले कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, कुल 21 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती दी गई है। सबसे अहम बदलावों में ज्वालापुर और मंगलौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकों का आपस में अदला-बदली शामिल है। वहीं, कई महत्वपूर्ण थानों और चौकियों पर नए प्रभारी भेजे गए हैं। प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं – निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी बनाया गया। आमरजीत को कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी बनाया गया। निरीक्षक शांति कुमार अब ज्वालापुर कोतवाली की कमान संभालेंगे। निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी को रानीपुर से हटाकर हाईकोर्ट/शिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया। निरीक्षक मनीष उपाध्याय को रुड़की कोतवाली प्रभारी बनाया गया। निरीक्षक रविन्द्र शाह को खानपुर से कनखल स्थानांतरित किया गया। निरीक्षक चन्द्रमोहन अब पुलिस कार्यालय, हरिद्वार में सेवाएं देंगे। निरीक्षक मनोहर भण्डारी को गंगनहर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई। निरीक्षक मणी भूषण श्रीवास्तव को डीसीआरबी/एसआईएस शाखा कार्य में लगाया गया। निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को सीआईयू रुड़की की कमान मिली। उपनिरीक्षक नितेश शर्मा को श्यामपुर से हटाकर सिडकुल थाना प्रभारी बनाया गया। उपनिरीक्षक मनोज शर्मा अब श्यामपुर थानाध्यक्ष होंगे। उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र राठी को भगवानपुर से खानपुर भेजा गया। उपनिरीक्षक अजय शाह को गंगनहर से झबरेड़ा का थानाध्यक्ष बनाया गया। उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा को बहादराबाद थाने की जिम्मेदारी मिली। उपनिरीक्षक दीप कुमार को गंगनहर कोतवाली में तैनात किया गया। उपनिरीक्षक रमेश सैनी अब भगवानपुर में सेवाएं देंगे। उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार को ज्वालापुर कोतवाली भेजा गया। उपनिरीक्षक नितिन चौहान को कनखल थाना प्रभारी बनाया गया। कानून-व्यवस्था चुस्त करने की तैयारी इन तबादलों को पुलिस विभाग ने रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी त्योहारों और भीड़-भाड़ के मद्देनजर यह बड़ा बदलाव किया गया है। नई जिम्मेदारियों के साथ अधिकारियों को तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। Post Views: 378 Post navigation Video हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई,पारिवारिक स्थिति व घर वालों की डांट के कारण डिप्रेशन में था युवक,बचाई जान स्विफ्ट डिजायर कार से लेजायी जा रही थी गांजे की खेप,आकिल हुसैन के कब्जे से 4 किलो से अधिक गांजा बरामद