हरिद्वार, 19 सितंबर 2025।, संजीव मेहता। हरिद्वार के शिक्षा परिदृश्य में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर रोड नं. 34 एवं नं. 41 का औचक निरीक्षण किया और दोनों विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय भवनों की जर्जर स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पुराने भवन को ध्वस्त कर सुरक्षित वातावरण में कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए। मॉडल स्कूल का खाका 🚸 डीएम ने एचआरडीए को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि मॉडल विद्यालय में आधुनिक कंप्यूटर रूम म्यूजिक रूम स्पोर्ट्स रूम आर्ट रूमजैसी सभी आवश्यक सुविधाएं शामिल की जाएं। गुणवत्ता शिक्षा पर जोर 📚 डीएम मयूर दीक्षित ने शिक्षकों से छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और रोस्टर के अनुपालन की भी विशेष समीक्षा की। छात्रों की संख्या 👩🎓👨🎓 प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्तमान में विद्यालय नं. 34 में 122 छात्र-छात्राएं विद्यालय नं. 41 में 89 छात्र-छात्राएंपढ़ाई कर रहे हैं। मौके पर मौजूद रहे निरीक्षण के समय भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर, प्रधानाचार्य सपना रानी एवं शिक्षिका सुनीता जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे Post Views: 378 Post navigation भाजपा महिला मोर्चा की नई प्रदेश अध्यक्ष रुचि चौहान भट्ट का हरिद्वार में भव्य स्वागत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी का भव्य स्वागत