हरिद्वार, 25 सितम्बर 2025। हर्षिता। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार की उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी टीम के चयन अवसर पर खिलाड़ियों को अनुशासन, ऊर्जा, त्याग और समर्पण का संदेश दिया गया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी ने कहा कि खेल किसी तपस्या से कम नहीं है और खिलाड़ी अपनी मेहनत से ही मंजिल हासिल करता है।

क्रीड़ा सचिव डॉ. अजय मलिक ने खेल को स्वस्थ रहने का सर्वोत्तम विकल्प बताया, वहीं चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. बबलू वेदालंकार ने खिलाड़ियों को परिश्रम और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने किया और कहा कि खेल कुशलता के दम पर खिलाड़ी सभी बाधाओं को पार कर जाते हैं।

चयन समिति के संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि प्रदर्शन और कुशलता के आधार पर 14 मुख्य खिलाड़ियों का चयन किया गया है—उज्जवल, शोएब, राजन, वरुण, अर्पण, ऋषभ पुण्डीर, पंकज, तुषार, रितिक, उदित, विश्वास, हर्ष, देवांश और मयंक। वहीं 04 अतिरिक्त खिलाड़ियों में अक्षत, रोहन रमोला, निशांत भारद्वाज और लक्की कुमार शामिल हैं।