नार्कोटिक्स दवाओं के लाइसेंस और स्टॉक की हुई जांच, सब कुछ पाया गया दुरुस्त हरिद्वार। संजीव मेहता।जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ड्रग कंट्रोल विभाग और एएनटीएफ टीम ने शुक्रवार को सिडकुल स्थित जेपी कंपनी का औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। 👉 वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि यह अभियान जिले की उन सभी कंपनियों पर केंद्रित है, जो नार्कोटिक्स श्रेणी की दवाइयों का निर्माण करती हैं। निरीक्षण का उद्देश्य था— कंपनियों के लाइसेंस की वैधता जांचना स्टॉक और वितरण व्यवस्था की गहन पड़ताल करना 🔎 जांच में जेपी कंपनी की व्यवस्थाएं सही पाई गईं। इंस्पेक्टर भारती ने स्पष्ट किया कि नार्कोटिक्स दवाइयों की सप्लाई के दौरान संपूर्ण बिलिंग और पार्टियों के वैध लाइसेंस अनिवार्य हैं। ⚠️ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निरीक्षण के दौरान किसी कंपनी को नियमों का उल्लंघन करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 👮♂️ इस अभियान में ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा, हरीश, विजय सिंह, सुनील सिंह, राजवर्धन, सतेंद्र चौधरी, मीनाक्षी आदि शामिल रहे। 📌 अभियान का उद्देश्य – नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर अंकुश लगाना और वैध दवा व्यापार को सुनिश्चित करना है। Post Views: 2,149 Post navigation UKSSSC पेपर लीक के मास्टरमाइंड खालिद मलिक के यहां गरजा धामी सरकार का बुलडोजर 🌍 हरिद्वार में विश्व मानक दिवस 2025 का भव्य आयोजन