रुड़की:, संजीव मेहता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। नशे की कमर तोड़ने के लिए की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई में कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचा है। दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गंगनहर पटरी तिराहा, कलियर मार्ग पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 किलो 09 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान रोहताश पुत्र सुभाष निवासी ग्राम जोरासी, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 363/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी हरिद्वार ने साफ निर्देश दिए हैं कि नशे के सौदागरों की जड़ तक पहुंचकर उन्हें पूरी तरह समाप्त किया जाए। 💼 बरामदगी: 01 किलो 09 ग्राम अवैध चरस 👤 आरोपी का नाम-पता: रोहताश पुत्र सुभाषनिवासी ग्राम जोरासी, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार 👮♂️ पुलिस टीम: उपनिरीक्षक भजराम चौहान कांस्टेबल सुरेन्द्र लाल कांस्टेबल नरेश जोशी 🗣️ हरिद्वार पुलिस की अपील: “यदि आपके पास नशे के कारोबार से जुड़ी कोई भी जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।” Post Views: 288 Post navigation UKSSSC पेपर लीक के मास्टरमाइंड खालिद मलिक के यहां गरजा धामी सरकार का बुलडोजर हाईवे लूटकांड का खुलासा — दोस्त ही निकला लूट का मास्टरमाइंड!