बिलासपुर:प्रदीप शर्मा ।हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में आज एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. मंगलवार देर शाम बरठीं क्षेत्र के पास भल्लू पुल के पास एक निजी बस मलबे की चपेट में आ गई. जिससे 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा उस समय पेश आया जब एक निजी बस जैसे ही भल्लू पुल के पास पहुंची, तभी अचानक पहाड़ी के ऊपर से भारी मलबा गिर गया. जिससे बस पूरी तरह से मलबे की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में कुल 30 से 35 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से तुंरत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि बाकी सभी यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. कुछ यात्री इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है. सीएम ने लिखा, “बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है. इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 15 लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. अधिकारियों को पूरी मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं” पालमपुर में पुलिया से नीचे गिरी बस वहीं, कांगड़ा जिले के पालमपुर में भी एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पुलिया से नीचे गिर गई. इस बस हादसे के समय 17 लोग सवार थे. घायलों का पालमपुर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में बस ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके चलते पालमपुर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. हादसा बस ड्राइवर द्वारा अन्य गाड़ी को ओवरटेक करते समय हुआ है. Post Views: 356 Post navigation इस बार 9 नहीं, 10 दिन की शारदीय नवरात्रि, 11वें दिन दुर्गा विसर्जन, देखें तिथि कैलेंडर