बरहन/हल्द्वानी।संजीव मेहता। उत्तर प्रदेश के बरहन थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। घर में सो रहे युवक का उसकी भाभी ने धारदार हथियार से निजी अंग काट दिया। गंभीर हालत में घायल को एम्स दिल्ली रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित एक सीमेंट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और दीपावली की छुट्टियों पर अपने गांव आया था। रात करीब ढाई बजे परिजनों ने कमरे से चीखने की आवाजें सुनीं। जब दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था और वहीं उसकी भाभी भी मौजूद थी।

परिजनों के मुताबिक, आरोपी महिला अपनी बहन की शादी देवर से करवाना चाहती थी, लेकिन परिवार ने इंजीनियर की शादी कहीं और तय कर दी थी। इसी बात से वह नाराज थी और गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

📍 पुलिस का बयान:
थाना बरहन प्रभारी ने बताया कि “घटना की जांच की जा रही है, पीड़ित का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है। महिला से पूछताछ जारी है।”

😔 घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।