हरिद्वार, 04 नवम्बर 2025। संजीव मेहता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के तहत जनपद हरिद्वार में युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से स्वरोजगार ऋण मेला एवं बुनकर सम्मेलन का आयोजन किया गया। शिवालिक नगर फेस-1 स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र और प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को 10-10 लाख रुपये के कुल 12 चेक, अर्थात एक करोड़ बीस लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। साथ ही 50 से अधिक नए आवेदकों का पंजीकरण भी किया गया। महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप प्रत्येक परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा पीएमईजीपी, एमएसएमई नीति 2023, मेगा इंडस्ट्रियल पॉलिसी, स्टार्टअप पॉलिसी, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि राज्य गठन के बाद से सिडकुल में हजारों औद्योगिक इकाइयों की स्थापना कराई जा चुकी है, जिससे एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। साथ ही कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी, विद्युत बिल सब्सिडी, भूमि व स्टाम्प ड्यूटी में छूट जैसी प्रोत्साहन नीतियाँ भी लागू की गई हैं। महाप्रबंधक उद्योग ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि के अनुरूप यह आयोजन उद्यमिता विकास, पारंपरिक हुनर संरक्षण और स्थानीय युवाओं व कारीगरों को स्वरोजगार से जोड़ने का माध्यम है, जिससे उत्तराखंड आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त रूप से आगे बढ़ सके। इस अवसर पर सिडकुल, सेवायोजन, खादी ग्रामोद्योग, ग्राम्य विकास अभिकरण, होम्योपैथिक विभाग, बैंकर्स, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। Post Views: 246 Post navigation मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप हरिद्वार में विशेष स्वच्छता अभियान जोर-शोर से जारी Haridwar:अवैध दरगाह पर चला प्रशासन का बुलडोजर