हरिद्वार, 04 नवम्बर 2025। संजीव मेहता। राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा और निर्देशों के अनुरूप जनपद हरिद्वार में विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान पूरे जोश और जनभागीदारी के साथ चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से शुरू हुए इस अभियान का उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर को और बेहतर बनाना, ठोस कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करना और नागरिकों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि “स्वच्छ व सुंदर जनपद हरिद्वार” की संकल्पना को साकार करने के लिए हर नगर निकाय और ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जन आंदोलन बनना चाहिए। स्वच्छता सप्ताह के दौरान नगर निगम हरिद्वार व रुड़की, नगर पालिकाएं शिवालिक नगर, मंगलौर, लक्सर, तथा नगर पंचायतें भगवानपुर, पिरान कलियर, झबरेरा, लंदौरा, सुलतानपुर आदमपुर, रामपुर, पाडली गुज्जर, इमलीखेड़ा, ढंडेरा आदि में विशेष सफाई अभियान चल रहा है।डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान और कचरा पृथक्करण (सेग्रीगेशन) जागरूकता पर विशेष बल दिया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वयं इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं। सभी निकायों द्वारा संचालित गतिविधियों की जियोटैग्ड फोटोग्राफ्स और विवरण प्रतिदिन साझा किए जा रहे हैं, जिससे कार्य की वास्तविक प्रगति पर नजर रखी जा सके। अंत में जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें ताकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से रजत जयंती सप्ताह “स्वच्छता एवं जनभागीदारी” का प्रतीक बन सके। Post Views: 694 Post navigation कनखल में स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रजत जयंती सप्ताह में स्वरोजगार मेला — युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा