हरिद्वार संजीव मेहता। नशा मुक्त देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित क्रम में थाना कनखल पुलिस द्वारा दिनांक 03.11.2025 को अभियुक्त सूरज पुत्र राजेशदास निवासी सर्वानन्द घाट कबाडी बस्ती लालजीवाला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार को 06.37 ग्राम अबैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तसूरज पुत्र राजेशदास निवासी सर्वानन्द घाट कबाडी बस्ती लालजीवाला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार बरामदगी-06.37 ग्राम अवैध स्मैक पुलिस टीम-1-उ0नि0 अशोक सिरसवाल2- का0 839 मनोज असवाल का0 745 कुलदीप प्रसाद Post Views: 242 Post navigation कार्तिक पूर्णिमा मेले के दृष्टिगत,हरीकीपैडी क्षेत्र में 25 भिक्षुकों के विरुद्द भिक्षुक अधिनियम में मुकदमे दर्ज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप हरिद्वार में विशेष स्वच्छता अभियान जोर-शोर से जारी