हरिद्वार संजीव मेहता।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश पर आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने आज दिनाँक 03-11-25 को हरकी पैडी क्षेत्र में घाटो पर आने जाने वाले यात्रियो से जबरदस्ती भीख मांगते हुए यात्रियों को परेशान कर रहे 25 भिक्षुओं को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध भिक्षुक अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसा मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम-1- प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह2- व0उ0नि0 नंदकिशोर गवाड़ी3-उ0नि0 संजीत कण्डारी4-उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल5- अपर उ.नि. राधा कृष्ण रतूड़ी6- हे0का0 संजय पाल7- कानि0 मान सिंह,8- का0 भूपेन्द्र गिरी09- का0 खूशी राम10- का0 नितिन रावत11- का0 रमेश Post Views: 411 Post navigation सांस्कृतिक विरासत को संजोना ही सर्वांगीण विकास का मार्ग : प्रो. बत्रा कनखल में स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार