सरकारी कार्यालयों व संस्थानों का आगे भी जारी रहेगा औचक निरीक्षण : सीडीओ

हरिद्वार, 4 नवम्बर 2025। संजीव मेहता।मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को सुल्तानपुर पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएँ सामने आईं, जिन पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की और सुधार के निर्देश दिए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय की सफाई व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं, स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत न कर पाने पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए शीघ्रता से रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

डॉ. मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में एंटीवेनम वैक्सीन उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने चिकित्सकों की कार्यशैली की सराहना की, जिस पर सीडीओ ने संतोष व्यक्त किया।

एएनएम सेंटर के निरीक्षण में उन्होंने सभी प्रकार के आंकड़े अद्यतन रखने के निर्देश दिए।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति कम पाए जाने पर सीडीओ ने चिंता जताई और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अभिभावक बैठक आयोजित कर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने मिड-डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को निर्धारित भोजन चार्ट के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।