हरिद्वार, संजीव मेहता। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के Drugs Free Devbhoomi Mission 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में मादक पदार्थों (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि) के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 30-11-2025 को मुखबिर की सूचना पर रोड चित्रकूट घाट जाने वाले मार्ग के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया।

तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चार सौ एक ग्राम (401 ग्राम) अवैध चरस बरामद हुई।

आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0 780/2025 NDPS Act अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

बरामदगी
401 ग्राम अवैध चरस

नाम पता आरोपी
प्रियासं कोहली पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम टकाना, थाना पिथौरागढ़, जनपद पिथौरागढ़ (उत्तराखण्ड)
हाल निवासी नियर SGRR कॉलेज, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र – 23 वर्ष

पुलिस टीम

  1. व0उ0नि0 नन्दकिशोर ग्वाडी
  2. उ0नि0 संजीत कण्डारी
  3. उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
  4. हे0का0 संजय कुमार
  5. कानि0 जसविन्दर
  6. कानि0 सुशील कौठियाल