चंड़ीगढ़, संजीव मेहता।पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर सरकार ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। पंजाब में प्राइमरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी 15 जनवरी से 20 जनवरी तक बढ़ा दी है। हालांकि बारहवीं तक की बाकी कक्षाओं के लिए सोमवार 15 जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे। इन कक्षाओं के लिए स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार, प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के कारण विद्यार्थियों की सेहत सुरक्षा के मद्देनजर सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में प्राइमरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए 15 से 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। लेकिन सभी तरह के मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल 15 जनवरी से नियमित तौर पर सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे। डबल शिफ्ट वाले सभी स्कूलों का समय सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक रहेगा और डबल शिफ्ट वाला कोई भी स्कूल शाम चार बजे के बाद नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि यह आदेश 20 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे। गौरतलब है कि सरकार ने इससे पहले सर्दी के कारण ही स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टियां कर दी थीं, लेकिन दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं नियमित रहीं थीं। हालांकि इस दौरान शिक्षा मत्री ने अध्यापकों को ऑनलाइन पढ़ाने के निर्देश दिए थे। Post Views: 647 Post navigation साल की आखिरी शाम मच गया हड़कंप:कर्ज से परेशान पोस्टमास्टर ने उठाया खौफनाक कदम,पूरा परिवार खत्म चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला,हो गया खेला