हरिद्वार 19 जनवरी। संजीव मेहता। पुराना रानीपुर मोड़ हरिद्वार क्षेत्र के श्याम कुमार अग्रवाल द्वारा अतुल प्रोविजन स्टोर के बराबर व त्रिपाठी मोबाईल शॉप के सामने अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा था जिसको आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है।अनाधिकृत निर्माणकर्ता द्वारा अनधिकृत निर्माण करने के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा 19 जनवरी को सील आदेश पारित किया था। सील आदेश के अनुपालन में प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण को सील कर दिया है। अवैध निर्माणकर्ता को हिदायत दी गयी है कि सील को क्षतिग्रस्त नही किया जाए अन्यथा कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। Post Views: 461 Post navigation Big Breaking .हरिद्वार,काले जादू के नाम पर किए गए सनसनीखेज कांड में एक को गवानी पड़ी जान,जानिए क्या है मामला टप्पेबाजी की घटना का हरिद्वार पुलिस ने किया सफल खुलासा