हरिद्वार, संजीव मेहता।कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सघन चैकिंग के लिए जारी किए गए आदेश दिखा रहे हैं अपना असर छोटे हाथी से सप्लाई की जा रही थी शराब की खेप, डिलीवरी से पहले पुलिस टीम ने माल सहित चालक को दबोचा पकड़ में आयी 07 पेटी अंग्रेजी शराब व 02 पेटी बियर, बकार्डी लेमन व आईबी जैसे ब्रांड हैं शामिल आगामी लोकसभा की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही का जायजा लेने के साथ-साथ जनपद पुलिस को बिना लापरवाही संवेदनशील स्थानों पर सघन चैकिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेश के क्रम में की जा रही चैकिंग के फलस्वरूप कोतवाली गंगनहर पुलिस टीम ने कल दिनांक 02.02.2024 को मुखबिर की सूचना पर छोटा हाथी चालक शराब तस्कर अमित कुमार को 07 पेटी अंग्रेजी शराब व 02 पेटी बियर के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। बरामदगी के आधार पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्कर को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। विवरण शराब तस्कर-अमित कुमार पुत्र मूलचंद निवासी भारापुर भौरी, थाना बहादराबाद हरिद्वार बरामदगी-1- 48 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का ओल्ड मोंग2- 12 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का मैगडॉवल3- 24 अद्दे अंग्रेजी शराब मार्का मैगडॉवल4- 48 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का मैगडॉवल5- 12 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का इंपीरियल ब्लू6- 24 अद्दे अंग्रेजी शराब मार्का इंपीरियल ब्लू7- 48 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का बकार्डी लेमन8- 24 बोतल बीयर (बडवाइजर)9- वाहन छोटा हाथी संख्या UK08CB- 3744 (कुल 07 पेटी अंग्रेजी शराब व 02 पेटी बियर) Post Views: 1,684 Post navigation पतंजलि मेलानोग्रिट दवा का अनुसंधान दुनिया के प्रतिष्ठित रिसर्च जर्नल बायोसाइंस रिपोर्ट्स के कवर पेज पर प्रकाशित 53.46 लाख रुपए की लागत से तपोवन नगर ज्वालापुर में बने नलकूप का लोकार्पण करने पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान का जनता ने धन्यवाद किया