हरिद्वार, संजीव मेहता।आज रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 53.46 लाख रुपए की लागत से तपोवन नगर ज्वालापुर में बने नलकूप का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में हरिद्वार नगर निगम के निवर्तमान पार्षद योगेंद्र सैनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया।इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।सरकार की विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है। इस नलकूप के बनने से क्षेत्र की जनता को स्वच्छ जल का लाभ मिलेगा।विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद करते हुए निवर्तमान पार्षद योगेंद्र सैनी ने कहा कि रानीपुर विधायक ने क्षेत्र के विकास कार्यों में एक नया कीर्तिमान बनाया है। उनकी कार्यप्रणाली अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक प्रेरणा है।लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री पवनदीप,मंडल अध्यक्ष मोहित शर्मा, उपाध्यक्ष भगत सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला गुप्ता,महामंत्री चंचल, ब्रह्मपाल,श्री राम,खेम सिंह कंडारी, रीता शर्मा,नंदिनी,सोहनलाल,मोनू धीमान,जयप्रकाश शुक्ला,मंजू,ममता,लक्ष्मी शर्मा,ललितसहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे Post Views: 2,022 Post navigation कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सघन चैकिंग के आदेश दिखा रहे हैं अपना असर,गंगनहर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद बूथों की समीक्षा कर मजबूत करने उतरे