बटाला,आज बटाला कार्यालय में श्री रमेश नैयर द्वारा शिव सेना बाल ठाकरे (उद्धव साहब) के कार्यकर्ताओं की एक आपातकालीन बैठक की गई। पंजाब उपाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई मीटिंग के दौरान वर्करों और शहर निवासियों को आ रही मुश्किलों के बारे में सुना गया। श्री रमेश नैयर जी ने कहा कि तहसील बटाला में लोगों को अपने काम निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2023 के दौरान तहसील में रजिस्ट्रियों के साथ फर्जी एनओसी दस्तावेज लगाए गए हैं और यहां काम करने वाले कुछ वसीका नवीसों और तहसील के कर्मचारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हो रहा है। एसडीएम बटाला के पूर्व कार्यालय में पिछले तहसीलदार के कार्यकाल के दौरान हुई रजिस्ट्रियों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जांच चल रही है। शिवसेना की मांग है कि इस जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, चोरियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और चल रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए ताकि आम लोगों को हो रही परेशानी का समाधान हो सके. श्री नैय्यर ने आगे कहा कि अगर तहसील कार्यालय बटाला में भ्रष्टाचार नहीं रोका गया तो हमारी पार्टी उनके खिलाफ धरना/प्रदर्शन की योजना बनायेगी. माननीय डी.सी. गुरदासपुर और मुख्यमंत्री से मांग की कि भ्रष्ट व्यक्तियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शिव सेना हमेशा लड़ती रहेगी. बैठक के दौरान शिव सेना कार्यकर्ता शमी नायर, अवतार काला, राकेश महाजन, राहुल मेहरा, संजय कुमार, हरस सिंह फौजी, मंगल दास आदि मौजूद रहे।