धर्मशाला, संजीव मेहता। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें विश्व कप के 21वें मैच में आमने-सामने हैं। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम आज दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण ऐसा करना पड़ा। टीम संयोजन ठीक करने के लिए शार्दुल ठाकुर को बाहर होना पड़ा। मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग-11 में रखा गया। शमी ने इस मैच में पांच विकेट लिए।

मोहम्मद शमी को रोहित शर्मा ने नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया। शमी ने इस विश्व कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया। उन्होंने कीवी ओपनर विल यंग को क्लीन बोल्ड कर दिया। यंग 27 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। शमी का विश्व कप इतिहास में यह 32वां विकेट है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, शमी ने विश्व कप में इतिहास भी रच दिया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में दो बार पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए। शमी ने पिछले विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे।

चार मैचों में नहीं खेले शमी
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले चार मैचों में शमी नहीं खेल पाए। टीम संयोजन के कारण उनकी जगह नहीं बन पा रही थी। शमी की जगह मोहम्मद सिराज को लगातार मौके दिए जा रहे हैं और सिराज अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कहर बरपा दिया। उन्होंने जोरदार वापसी की और पांच विकेट अपने नाम किए। शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट लिए।