रुड़की,इमरान देशभक्त।।शिक्षा नगरी रुड़की में विभिन्न स्थानों पर रामलीलाओं का शानदार मंचन चल रहा है।रात्रि में ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक मंचन देखने पहुंच रहे हैं।छोटे बच्चों से लेकर कलाकारों का सुंदर अभिनय दर्शकों को अपनी ओर खींच लाने में कामयाब हो रहा है।देवभूमि आदर्श सोसाइटी के तत्वाधान में आदर्श नगर में चल रही डिजिटल रामलीला में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,देवभूमि आदर्श समिति अध्यक्ष आदित्य तोमर तथा पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप आदि ने पूजा अर्चना कर प्रभु श्री राम की आरती की। Haridwar Ramleela: राम-लक्ष्मण अभिनय में रंग जमा रहे है जुड़वां भाई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन समाज में मानवता और जीवन के सार्थक मूल्य का संदेश देती है।आज के युग में हम सभी को प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर समिति के सदस्य सुलभ शर्मा,पंकज नंदा,मयंक शर्मा,संयम वर्मा,अभिषेक नामदेव,आदित्य कौशिक, अभिषेक वर्मा,मयंक देव,अंकित सिंघल,संरक्षक योगेंद्र धीमान,धर्मवीर शर्मा,अमित शर्मा,रजनीश गुप्ता,बंटी जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।समिति की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। Post Views: 531 Post navigation दुर्गा देवी मंदिर में भक्तों ने की मां की आराधना,पूजा कर मांगी मन्नत