देहरादून, संजीव मेहता उत्तराखंड प्रभारी।बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। आज बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने की प्रक्रिया के लिए गाडूघड़ा (तेल-कलश) श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर से मंगलवार शाम श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के चंद्रभागा स्थित विश्राम गृह पहुंच गया था। जहां श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहित श्रद्धालुओं ने तेल-कलश का स्वागत किया। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की ओर से गाडूघड़ा राजमहल को सौंपा गया। इसके बाद राजमहल से गाडूघड़ा में तिल का तेल पिरोया गया। Post Views: 973 Post navigation उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ (मुख्यालय) देहरादून निर्वाचन-2024 हेतु विभिन्न पदों के लिए आज प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देहरादून ने CUSA तकनीक का उपयोग करके ट्यूमर को शल्य चिकित्सा द्वारा समाप्त करके एक 41 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई।