हरिद्वार, संजीव मेहता।कब्जे से बरामद किया सट्टा सामग्री व नगदी 2030/- रुपये

जनपद में अवैध कार्यो के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.03.24 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध सट्टे के धंधे में संलिप्त 01 आरोपी को सट्टा खेलते हुए में सट्टा सामग्री मय नगदी 2030 /- रुपये साथ धर दबोचा।
उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। दीपक पुत्र सुभाष निवासी ग्राम सेरिया झज्जर हरियाणा हाल झुग्गी झोपड़ी रोड़ी बेल वाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार।