देहरादून, संजीव मेहता।आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची में कुल 46 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्य शामिल हैं। लिस्ट के अनुसार, पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय चुनाव लड़ेंगे, जबकि मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह मैदान में होंगे। वहीं, यूपी के अमरोहा से दानिश अली और सहरानपुर से इमरान मसूद को टिकट दिया है।हरिद्वार की टिकट पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लड़के वरिंद्र रावत को कांग्रेस पार्टी की और टिकट दिया गया या हरीश रावत अपने लड़के यह कह लिए जाए कि उत्तराखंड कांग्रेस में परिवारवाद काफी बढ़ गया है तो गलत नही होगा क्योकि उनकी बेटी पहले ही हरिद्वार से विधायक है.