जालंधर( परविंदर कौर ) दल बदलू नेताओं का जालंधर में दौर जारी है सुशील रिंकू से लेकर चौधरी परिवार और अब महेंद्र सिंह केपी जबकि इन दल बदलने वाले नेताओं का कांग्रेस पार्टी के बिना कोई भी अपना वजूद नहीं है वही जालंधर की आम जनता चन्नी के पक्ष में अपनी वोट देने की बात कहती हैं आम जनता का कहना है कि हम दल बदलू नेताओं पर यकीन नहीं कर सकते क्योंकि यह दल बदलने वाले नेता जीतकर दल बदलू बन जाते हैं और यह पार्टी के साथ-साथ जनता को भी धोखा देते हैं ऐसे नेताओं से उम्मीद नहीं की जा सकती वही कांग्रेस के जालंधर से उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को जब से जालंधर से टिकट मिला है जालंधर की आम जनता में भी खुशी की लहर है आम जनता का कहना है कि जब चन्नी मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अपने 111 दिन कार्यकाल मे आम जनता के पक्ष मे बेहतरीन कार्य किया और हम ऐसे व्यक्ति को ही अपने लिए चुना पसंद करेंगे जो व्यक्ति आम लोगों की बात रखता हो और आम लोगों की मुश्किलों को समझता हो दल बदलू नेता सिर्फ अपना स्वार्थ देखते हैं वहीं कांग्रेस पार्टी के आम कार्यकर्ता भी कहते हैं की अच्छा हुआ जो दल बदलू है और लालची हैं वह स्वयं ही पार्टी छोड़कर जा रहे हैं ऐसे नेताओं की कांग्रेस पार्टी को कोई जरूरत नहीं कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम चरणजीत सिंह चन्नी को जीतने के लिए दिन-रात एक करेंगे और जालंधर की सीट चन्नी ही जीतेंगे Post Views: 2,280 Post navigation हरिद्वार,बड़े नेताओ के साथ फोटो खिंचवाने व सेल्फियां लेने में वयस्त रहे सतादारी,कांग्रेस के दावे भी खोखले ब्रेकिंग न्यूज़।अब तक उत्तर प्रदेश सहित,भाजपा शासित राज्यों में सबसे कम वोटिंग, जानें अन्य राज्यों का हाल